Site icon News Ganj

कोरोना वैक्सीन का जाइडस कैडिला ने मानव पर परीक्षण किया शुरु

कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। भारतीय दवा निर्माता कंपनी जाइडस कैडिला ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित टीके का मानव परीक्षण शुरु कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि प्री क्लिनिकल टॉक्सिटी ट्रायल में काेविड-19 का उसका संभावित वैक्सीन जाइकोव-डी सुरक्षित पाया गया।

कंपनी ने पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण के तहत जाइकोव-डी का पहला डोज आज दिया है। इसका मानव परीक्षण 1,000 व्यक्तियों पर किया जायेगा। कंपनी के अध्यक्ष पंकज आर पटेल ने आज बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह बड़ा कदम है।

Reliance 43rd AGM : गूगल ने किया जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश

जाइडस ने इस माह के शुरुआत में यह घोषणा की थी कि अहमदाबाद के वैैक्सीन टेक्नोलॉजी सेंटर में विकसित जाइकोव-डी का प्रीक्लिनिकल ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है और उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक से पहले और दूसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी मिल गयी है।

Exit mobile version