इंटरटेनमेंट डेस्क। सुपरस्टार फिल्म की अभिनेत्री जायरा वसीम के ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। शिवसेना और बीजेपी ने धर्म को आधार बनाकर ऐक्टिंग करियर छोड़ने के फैसले को दबाव में लिया फैसला बताया।
ये भी पढ़ें :-सिंगिंग के बाद नेहा ने पहली बार ‘दिलबर-दिलबर’ पर दिखाया डांस, फैन्स के उड़े होश
आपको बता दें जायरा के इस फैसले के बाद से ही बॉलीवुड से लेकर फैंस के बीच धर्म पर बहस छिड़ गई है। अभिनेत्री रवीना टंडन जहां इस फैसले से नाराज दिखीं तो वहीं ‘गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा’ फेम एक्ट्रेस नगमा ने जायरा के इस फैसला का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। नगमा ने लिखा- जायरा वसीम एक साहसी लड़की हैं जिन्होंने समाज में फैली रूढ़ियों को अपने काम के माध्यम से जवाब दिया है। हमें उसके साहस की सराहना करनी चाहिए और संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहना चाहिए।
#ZairaWasim is a courageous girl who defied stereotypes & shined through. We must appreciate her courage & stand with her in her moment of crisis @ZairaWasimmm you hv our support . We love you for work you did and your spirit keep it alive. Wish you well and want u to be happy .
— Nagma (@nagma_morarji) June 30, 2019
ये भी पढ़ें :-‘कबीर सिंह’ का बड़ा धमाका, बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म
वहीं दूसरी तरफ दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बातचीत में कहा- मैंने जायरा के बारे में पढ़ा। मेरे लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी लेकिन आखिर में ये उसकी जिंदगी का फैसला है कि वो आगे कैसे बढ़ना चाहती है। हां हमें जायरा के इंडस्ट्री से जाने का दुख रहेगा, क्योंकि वो एक शानदार कलाकार है।”