पटना। आज यानी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की सुरक्षा में भारी चूक सामने आयी है। पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों से मिलने पहुंचे थे जहां वह मरीजों से मिलकर पीएमसीएच से बाहर निकल रहे थे तब गेट के पास ही एक युवक ने मंत्री के चेहरे पर नीली स्याही फेंक दी और भाग खड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी उछाल, जानें आज का हाल
आपको बता दें इस घटना पर वह नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये उन लोगों का काम है जो गंदी राजनीति करते हैं। पता नहीं, उन्हें इससे क्या मिलेगा? मंत्री का इशारा जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की तरफ था।
ये भी पढ़ें :-शिवसेना हमारे लिए कोई परेशानी नहीं है वह हमारी दोस्त है -देवेंद्र फडनवीस
जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों ने सरकार और मंत्रियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसलिए गुस्से में आकर मंत्री पर स्याही पर फेंकी। काली स्याही फेंकने वाले युवक ने एक निजी चैनल को अपना नाम निशांत झा बताया है और कहा है कि वह जनअधिकार पार्टी का युवा प्रदेश सचिव है।