ललितपुर की तालबेहट कोतवाली में बृहस्पतिवार को एक युवती ने साढ़े तीन वर्ष पूर्व एक युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर कथित रूप से बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है।
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर
तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बृहस्पतिवार की शाम युवक अजयपाल सिंह यादव उर्फ गुड्डू के खिलाफ एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उससे बलात्कार करने और घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ ने कहा कि मामला साढ़े तीन वर्ष पुराना है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। जांच निष्कर्ष आने के बाद आगे की कार्वाई की जाएगी। वर्मा ने कहा, पीड़िता सरकारी नौकरी कर रही है और प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।