डेस्क। सिरदर्द और माइग्रेन में अंतर होता है मगर अक्सर होने वाले सिरदर्द को लोग माइग्रेन ही मान लेते हैं। माइग्रेन एक तरह की न्यूरोलॉजिकल स्थिति होती है जिसमें सिरदर्द के अलावा भी कई लक्षण नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें :-स्किन और सेहत के लिए है कितना फायदेमंद जानें Vitamin E
माइग्रेन के प्रमुख कारण
हर समय चिंता करना ज्यादा तनाव लेना पर्याप्त पानी न पीना महिलाओं में हार्मोनल बदलावों के कारण।
तेज आवाज में रहने के कारण हो सकता है माइग्रेन तेज खुश्बू भी हो सकती है वजह।
दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण बहुत ज्यादा सोने के कारण जरूरत से कम सोने के कारण।
वातावरण में अचानक परिवर्तन के कारण बहुत ज्यादा शारीरिक मेहनत के कारण।
कैफीन वाले पदार्थों का ज्यादा सेवन करने से नाश्ता और खाना छोड़ देने से ।
सिरदर्द की दवाएं बिना चिकित्सक की सलाह के लेने से।
माइग्रेन के लक्षण-
शारीरिक श्रम करने से दर्द बढ जाना दर्द दैनिक क्रियाओं में अवरोध पैदा कर सकता है
जी मिचलाना, जिससे उल्टी भी हो सकती है आवाज और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
माइग्रेन आपका पाचन खराब कर सकता है। कुछ लोगों में माइग्रेन के दौरान ब्लड प्रेशर लो हो जाता है। इसका दर्द 4 से 72 घंटों तक रह सकता है।