लखनऊ डेस्क । दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो पैसे को लेकर बहुत परेशान रहते हैं उनकी हालत महीने के अंत तक तंग हो जाती है तो आपको पैसे बचाने के तरीकों को अपनाने की सख़्त ज़रूरत है। जी हाँ यदि एक बार आप ठान लें तो निश्चय ही यहाँ बताएं गए उपाय से आप हर साल लाखों रुपये बचा सकतीं हैं।
ये भी पढ़ें :-अगर जेब से गिर जाए पैसा तो समझो आपके जीवन में होने वाला है ये बदलाव
1-“कुछ इस तरह योजना बनाएं कि जैसे ही आपकी सैलरी अकाउंट में क्रेडिट हो, उसका एक हिस्सा सेंविंग्स के लिए चला जाए। जब आप बचत करने का अनुशासन अपने भीतर लाएंगी तभी आप ग़ैरज़रूरी ख़र्च पर रोक लगा पाएंगी,” हालांकि एकदम तंगहाली की स्थिति भी ठीक नहीं है।
2-“शुरू-शुरू में 20-30 प्रतिशत तक की सेविंग्स करें। फिर धीरे-धीरे इसे 40-50 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखें।
ये भी पढ़ें :-जानें कैसे एक छोटी सी इलायची पलट देगी आपकी किस्मत
3-वेसे पैसा बचाने का भी एक अलग ही मज़ा है इसलिए एक बार जब आपको पैसे बचाने की आदत लग जाएगी तो जैसे शॉपिंग आपको आसान लगती थी, उसी तरह बचत भी आसान लगने लगेगी।
4-“महिलाएं सबसे ज्यादा ख़रीदारी करती हैं इसलिए इनको अपने ख़र्चों को पहले ही लिख लेना चाहिए । कुछ भी ख़रीदने से पहले ख़ुद से पूछें कि क्या आपको इनकी ज़रूरत है ऐसा करने से आप अपने बेकार के खर्चो को काफ़ी कम कर सकती हैं।