नई दिल्ली। न्यू ईयर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं,लगभग सभी ने ये तय कर ही लिया होगा की उन्हें इस बार 31st की रात कहा एन्जॉय करनी है। और इस दिन उन्हें किन लोगो के बीच रहना है.फ़िलहाल आजकल का ट्रेंड है थीम पार्टीज का जहाँ सभी या तो एक रंग में रंगे नज़र आते हैं या फिर रेट्रो लुक या जंगल थीम के साथ सभी मेहनामों को बुलाया जाता है।
वैसे न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में अगर कोई थीम पार्टी रखी जाए तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। थीम पार्टी में सरप्राइजेज की काफी गुंजाइश होती है और मेहमानों को भी कमर कसनी पड़ती है। अगर आप भी पार्टी प्लान कर रहे हैं तो ब्लैक एंड व्हाइट, मैस्करेड या बॉलीवुड स्टाइल जैसी थीम चुन सकते हैं जो पार्टी के सेलिब्रेशन को दोगुना करती हैं।