Yogi

GSI-2023: दुनिया के बाद अब देसी दिग्गजों पर टीम योगी की नजर

217 0

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS) की तैयारियों में जुटी टीम योगी (Team Yogi) विदेशी दौरों पर निवेशकों से मिले जोरदार रिस्पॉन्स के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है। अब टीम योगी देसी निवेशकों को साधने में प्रण-प्राण से लग गयी है। प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।

इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी जनवरी महीने में देश के सात शहरों में टीम योगी का दौरा होना है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी 40 से ज्यादा कंपनियों से संपर्क साधेंगे और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सरकार को देसी कंपनियों से बड़ी उम्मीदें हैं।

फिक्की और सीआईआई संभालेंगे अहम जिम्मेदारी

योगी सरकार (Yogi Government) देश के सात महानगरों में देसी दिग्गज कंपनियों के साथ हाई लेवल बैठकें करने जा रही है। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में टीम योगी रोड शो के जरिए तकरीबन 42 कंपनियों का ना सिर्फ मन टटोलेगी बल्कि यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी करेगी। सातों शहरों में आयोजित होने वाले इन रोड शो में फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और कॉन्फडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज़ (सीआईआई) की भी अहम जिम्मेदारी होगी।

महानगरों को मथेगी टीम योगी

इसके अलावा प्रत्येक महानगर में आयोजित होने वाले रोड शो का नेतृत्व कैबिनेट स्तर के दो-दो मंत्री करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, औद्योगिक विकास मंत्री सहित कई मंत्री देसी निवेशकों के साथ वार्ता करेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव, छह अपर मुख्य सचिव और 10 प्रमुख सचिव भी देश की दिग्गज कंपनियों से निवेश के लिए वार्ता की मेज पर होंगे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुम्बई में टीम का नेतृत्व करेंगे, तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हैदराबाद और केशव प्रसाद मौर्य कोलकाता में कमान संभालेंगे।

इन दिग्गज निवेशकों को देंगे निमंत्रण

टीम योगी भारत में लगभग 42 निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी। इनमें गोदरेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, एशियन पेंट्स, ब्रिटैनिया, आदित्य बिरला ग्रुप, बॉम्बे डाइंग, नेस्ले, कोका कोला, डीसीएम श्रीराम, एसआरएफ, वर्धमान, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, हाइडेलबर्ग सिमेंट, सबरोस, मारुति, सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर, नोकिया, अशोक लेलैंड, सुंदरम फास्टनर्स, सुंदरम क्लेटन, टीवीएस मोटर्स, एलएंडटी, ग्रंडफोज़ पंप्स, एल्गी, लक्ष्मी मिल्स, बर्जर पेंट्स, एक्साइड, टेक्समैको, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप, वोकहार्ट, आईटीसी, एवरेडी, अडानी ग्रुप, टोरेंट ग्रुप, हिताची, रसना, अमूल, ओसवाल इंडस्ट्रीज, अरविंद मिल्स, ईसीआईएल, एचपी, अमरा राजा, रामके, लाफरेज, मैरिनो फूड्स, दिवी लैब, डेल, आईबीएम, सेन्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, एबीबी, वॉल्वो, टोएटा, हनीवेल, बॉश, बायोकॉन और हाल कंपनियों से यूपी में निवेश के लिए प्रयास होंगे।

Related Post

ravi shankar prasad

शिकायत करने पर 24 घंटे में हटाना होगा कंटेंट, सोशल मीडिया के लिए सरकार की गाइडलाइन

Posted by - February 25, 2021 0
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social Media) कंपनियों को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्र सरकार नए नियम लाने की…
Chief Minister

सुदृढ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश

Posted by - June 12, 2022 0
सुदृढ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्यमंत्री (Chief Minister) के दिशा-निर्देश ● विगत दिनों कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, अंबेडकर नगर…
Sheesham

शीशम के 4.52 तो सागौन के 4.37 करोड़ पौधरोपण कर यूपी ने रचा कीर्तिमान

Posted by - August 18, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को हरा-भरा करने की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पहल रंग लाई। योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण महाअभियान-2023…