लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी की पाती (Yogi ki Pati) प्रदेश में घर-घर स्वतंत्रता दिवस की अलख जगा रही है। देश की आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) अभियान के तहत प्रदेश में तीन करोड़ लोगों को पत्र (Yogi ki Pati) भेजा गया है। साथ ही सभी 75 जिलों में इससे संबंधित 50 लाख पोस्टर भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए भेजे गए हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ और 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ विशेष अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। जिले स्तर पर प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक और पौधरोपण आदि कार्यक्रम हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के ‘गांवों’ तक पहुंचेंगी शहरी सुविधाएं
13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े चार करोड़ घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की योजना है। इसके लिए सरकार के कई विभागों और विभिन्न निजी संस्थाओं की ओर से झंडे का वितरण भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में राजधानी से लेकर गांव-गांव और घर-घर उत्सव का माहौल है।