CM Yogi

योगी सरकार राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 पदों पर करेगी भर्तियां, संविदा शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन

558 0

नई दिल्‍ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलावर को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूदी दी गई है। यूपी सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के लिए नई खुशखबरी दी है।

सरकार ने कहा कि 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 रिक्त पदों को भरा जाएगा

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कहा कि 13 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 542 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है।

नींद न आने पर स्मृति ईरानी का पोस्ट- ‘प्लीज आप सब मेरे सपने देखना बंद करो’ 

प्रोफेसर का वेतन 90 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 35 हजार, एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 80 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार, असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 60 हजार से बढ़ाकर 90 हजार और लेक्चरर का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बता दें कि कैबिनेट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा में नवीन पुस्तकालय के निर्माण हेतु चिह्नित किए गए निष्प्रयोज्य भवनों को गिराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

Related Post

फिल्म 'गुलाबो-सिताबो'

‘गुलाबो-सिताबो’ की राइटर पर लगा चोरी का आरोप, बयान जारी कर रखा अपना पक्ष

Posted by - June 6, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ एक जबरदस्त विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई…