Site icon News Ganj

आगरा मॉकड्रिल का सच सामने लाये योगी सरकार: प्रियंका गांधी

priyanka gandhi

priyanka

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने आगरा के एक अस्पताल में कथित मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन हटाने से कोरोना मरीजों की मृत्यु की खबर के खुलासे पर हैरानी जताते हुए कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और इसका सच सामने लाकर दोषियों को सख्त सजा देने की जरूरत है।

श्रीमती वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और आगरा प्रशासन बार-बार ऑक्सीजन की कमी नहीं होने का हवाला दे रहा है और इसके बावजूद ऑक्सीजन की कमी की वजह से आगरा के एक निजी अस्पताल में कोरोना के 22 मरीजों के दम तोड़ने की खबर है।

उन्होंने कहा, “उप्र सरकार ने ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच लगातार कहा कि ‘ऑक्सीजन की कमी नहीं है। प्रदेश भर में लोगों की तड़प-तड़प कर जान चली गई। आगरा में भी प्रशासन कह रहा है कि ‘ऑक्सीजन की कमी नहीं थी’। क्या उप्र सरकार आगरा मॉकड्रिल का सच सामने लाकर दोषियों को सजा देगी।”

Exit mobile version