लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आचार्य धर्मेन्द्र (Acharya Dharmendra) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। अयोध्या के राम जन्मभूमि आंदोलन और गौ रक्षा के लिए अनशन करने वाले आचार्य का सोमवार को जयपुर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।
श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी का निधन सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है।
आचार्य धर्मेन्द्र जी का पूरा जीवन सनातन हिन्दू धर्म के लिए समर्पित था। श्री राम जन्मभूमि, गो-रक्षा आन्दोलन में आचार्य जी का योगदान अविस्मरणीय था।
उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2022
सपा से शिष्टाचार की उम्मीद करना कपोल कल्पना: सीएम योगी
उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने ट्वीट किया कि श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी (Acharya Dharmendra) का निधन सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है। आचार्य धर्मेन्द्र जी का पूरा जीवन सनातन हिन्दू धर्म के लिए समर्पित था। श्री राम जन्मभूमि, गो-रक्षा आन्दोलन में आचार्य जी का योगदान अविस्मरणीय था। उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके धर्म परिवार, शुभ-चिन्तकों एवं भक्तों को इस आघात को सहने का सामर्थ्य दें।