Site icon News Ganj

21 मार्च को योगी आदित्‍यनाथ नहीं लेंगे शपथ, कार्यक्रम में बदलाव!

Yogi

Yogi

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत से सरकार बनाने वाले योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण (Oath taking) कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। खबरों के मुताबिक, योगी आदित्‍यनाथ पहले 21 मार्च को शपथ लेने वाले थे लेकिन अब इस तारीख में बदलाव हुआ है और अब 25 मार्च को शाम चार बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

आपको बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। पार्टी सूत्रों से खबर आ रही है कि इससे पहले संभवत: 21 मार्च को भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुना जाएगा। समझा जाता है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने रचा इतिहास, जानें इससे पहले कब खिला था कमल

योगी आदित्‍यनाथ के इस कार्यक्रम में वीवीआईपी गेस्ट के अलावा सामान्य जन को भी शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा राज्‍य सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें : बंगाली अभिनेत्री को पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version