हुगली। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए दांव-पेच का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Aditynatah) ने गुरुवार (8 अप्रैल) को हुगली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी (Mamta Banerhee) पर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि सीएए विरोधी TMC के वोट बैंक हैं। दीदी उन्हें कभी नहीं भगाएंगी।
During CAA protests, TMC people were supporting those who were instigating violence. In UP, we put up hoardings of rioters & confiscated their properties. Mamata Didi can’t do this as she sees them as TMC vote bank: UP CM & BJP leader Yogi Adityanath in Hooghly#WestBengalPolls pic.twitter.com/NOZns4gi72
— ANI (@ANI) April 8, 2021
योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Aditynatah) ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान टीएमसी के लोग हिंसा भड़काने में उनकी मदद कर रहे थे। उत्तर प्रदेश में हमने दंगाइयों के पोस्टर लगवाए और उनकी संपत्ति जब्त कर ली। ममता दीदी ऐसा कभी नहीं कर सकतीं, क्योंकि वह उन्हें टीएमसी के वोट बैंक के रूप में देखती हैं।