नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को Yes बैंक के जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है और वह किसी प्रकार की चिंता नहीं करें।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं
सीतारमण ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैं Yes बैंक के सभी जमाकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि उनकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। Yes बैंक के संबंध में जो भी कदम उठाये गये हैं, वे बैंक के जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में हैं।
जीवन में पॉजिटिव की अपेक्षा, दुखी और अवसादग्रस्त रहना बेहद आसान : जैकलीन
Yes बैंक के किसी जमाकर्ता का नहीं होगा नुकसान
उन्होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक दोनों Yes बैंक के मामले पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सीतारमण ने कहा कि हमनें एक कदम उठाया है जो प्रत्येक के भले के लिए होगा। रिजर्व बैंक गवर्नर ने आश्वस्त किया है कि Yes बैंक के किसी जमाकर्ता का नुकसान नहीं होगा।
इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने सीतारमण से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में Yes बैंक के जमाकर्ताओं से भयभीत नहीं होने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।