Site icon News Ganj

राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

Rajasthan

Rajasthan

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में तेज बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी हैं। उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। जयपुर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के 25 जिलों के लिये मंगलवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावनाएं हैं। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। अगले 48 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है।

मुख्यमंत्री को ठंडी चाय पिलाने पर जारी हुआ नोटिस!

25 जिलों में येलो अलर्ट

बारिश के इस दौर को देखते हुये राजस्थान के 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर और जालोर में बारिश के आसार हैं।

 

Exit mobile version