टेक डेस्क। रेडमी के20 प्रो और रेडमी के 20 प्रो फोन चीन में लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट एडिशन वाले के20 प्रो का लुक पुराने मॉडल जैसा है। अब ग्राहक नए Bionic Black कलर ऑप्शन के साथ रेडमी के20 प्रो खरीद सकेंगे। रेडमी के20 प्रो प्रीमियम एडिशन कुल तीन एडिशंस में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें :-BSNL ने दिया अगस्त माह का वेतन, कर्मचारियों को राहत
आपको बता दें शाओमी ने इस फोन को खास गेमर्स के लिए ही पेश किया है। साथ ही, इस फोन को 8 लेयर ग्रेफाइट स्टेक कुलिंग सिस्टम मिलेगा, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग के लिए 12 जीबी की रैम मिलेगी।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के पहले दिन 900 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
जानकारी के मुताबिक इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। साथ ही, यूजर्स 20 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे से शानदार पिक्चर क्लिक कर सकेंगे साथ ही 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।