मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नोबेल कॉज के बारे में बात करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। प्रियंका चाहे वो जेंडर इक्वलिटी की बात हो, चाइल्ड राइट्स की, हेल्थ या हाइजीन, सोशल इश्यू पर खुलकर बात करती हैं। जिसके चलते वह आज पूरी दुनिया से जुड़ी हुई हैं।
वर्ल्ड रिफ्यूजी डे के मौके पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया
प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार को वर्ल्ड रिफ्यूजी डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख शायद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। प्रियंका ने यूनिसेफ वर्क ट्रीप के दौरान की एक वीडियो शेयर की है, वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने बहुत ही पॉवरफुल मैसेज लिखा है, जो हर किसी को प्रेरित कर देगा कि वो भी सोशल कॉज के लिए अपना सहयोग दें।
The truth is simple, the future of this world lies in the hands of the children of today. But the harsh reality is that there is an entire generation of innocent children growing up without any prospects for thier future…https://t.co/5gXv20BpoF @UNICEF #WorldRefugeeDay pic.twitter.com/HObgO2hU4s
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 20, 2019
शोध : अब बौने भी होंगे लम्बे, वैज्ञानिकों ने खोज ली है vosoritide दवा
प्रियंका ने वीडियो शेयर कर बच्चों को विश्व का भविष्य बताया
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो को शेयर करते हुए बच्चों को विश्व का भविष्य बताया है। इसके साथ ही शरणार्थी बच्चों की मदद करने के लिए लोगों से आग्रह भी किया है। प्रियंका ने आगे अपने पोस्ट में लिखा है कि आज के बच्चों के हाथ में ही विश्व का भविष्य है, और ये सीधा सा सच भी है, लेकिन इन सबसे आजकल के पूरे जनरेशन की सच्चाई ये है कि वह बिना किसी उज्ज्वल भविष्य के ही जी रहे हैं।