नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी Women’s T20 World Cup 2020 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया।
Women’s T20 World Cup के लिए भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी
Women’s T20 World Cup के लिए भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। टीम में बंगाल की बल्लेबाज ऋचा घोष एकमात्र नया चेहरा हैं। वहीं हरियाणा की 15 साल की शेफाली वर्मा भी अपने पहले सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली वैश्विक प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1216250328909135872
चयनकर्ताओं ने Women’s T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें नुजहत परवीन को 16 वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है।
फिल्म 83 : ‘धड़पडांगो’ डेविल श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा का पोस्टर जारी
ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच महिला टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। जिसके लिए टीम का चयन किया गया है। भारतीय महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में शामिल है। भारत के साथ इस ग्रुप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम शामिल है। भारतीय महिला टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलेगी।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, जैमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ती शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्तरकर और अरुणधति रेड्डी।
त्रिकोणीय सीरीज टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, रिचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन।