नई दिल्ली। टी20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक सप्ताह बाद खिताबी जंग का आगाज करेगी। टीम अपने अभियान की शुरुआत सिडनी में शुक्रवार 21 फरवरी से करेगी। हाल ही में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ही मेजबान टीम और इंग्लैंड के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मे जगह बनाई थी और फाइनल में भी उसने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी।
Women T20 World Cup में भारत , ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में है
इस सीरीज का अनुभव हरमप्रीत की टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ है ग्रुप ए में है। वहीं दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें ग्रुप बी में हैं।
भगवान आदिनाथ जैन मन्दिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
ऑस्ट्रेलिया के बाद वुमन टीम इंडिया का दूसरा मैच सोमवार 24 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। इसके बाद न्यूजीलैंड से उसका मुकाबला गुरुवार 27 फरवरी को होगा। इसके बाद 29 फरवरी को श्रीलंका की टीम भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। पांच मार्च को सिडनी में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे तो वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर होगा।