लखनऊ डेस्क। महिलाओं में सिरदर्द की परेशानी ज्यादा देखी जाती है कुछ हॉर्मोनल वजहों को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है कि पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का सिरदर्द ज्यादा होता है लेकिन असल में कई बार सिरदर्द सिर्फ सिर में दर्द की वजह से नहीं होता. इसके पीछे और भी कई वजह हो सकती है
ये भी पढ़ें :-आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा अदरक से बना ये घरेलू नुस्खा
1 –कई बार सिर के दर्द का संबंध सिर से नहीं बल्कि पेट से भी होता है. दरअसल पाचन तंत्र सही न हो तो इसकी वजह से भी सिर में दर्द हो सकता है. यदि सिर के एक हिस्से में लगातार लंबे समय से दर्द हो रहा हो तो यह डायरिया के लक्षण भी हो सकते हैं
2-आपका ब्रेन जब कई चीजों से बोझिल हो जाता है, तब भी उसे दर्द का अनुभव होने लगता है. यदि आप किसी सोच से काफी देर से परेशान हैं तो भी आपको सिर में दर्द महसूस हो सकता है
3-अगर आपके ब्रेन वाले हिस्से में दर्द है तो समझें कि यह कोई सामान्य दर्द नहीं है. यह दर्द माइग्रेन का हो सकता है. इसके लिए नर्व जिम्मेदार होती हैं. ब्रेन में दर्द का अनुभव अक्सर सिर के बीचोंबीच होता है. अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें