Site icon News Ganj

महानता और संस्कृति में महिलाओं का होता है विशेष स्थान, जानें इनसे जुड़ी रोचक बातें

महिलाए

डेस्क। किसी भी देश की महानता और संस्कृति में महिलाओं का विशेष स्थान होता है और हमारे तो वेदों में भी महिलाओं को विशिष्ट दर्जा प्राप्त है। महिलायें भगवान् द्वारा बनाई सबसे अदभुत शक्ति हैं।  वैसे ही महिलाओं के बारे में जानने को लोग वैसे भी उत्सुक रहते हैं । तो आज हम आपको कुछ मजेदार बातें बता ही देते हैं तो आइए जानें इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य –

ये भी पढ़ें :-सम्मान और शिष्टता के साथ व्यवहार करना सिखाती हैं महिलाएं, धर्म में विशेष स्थान 

1-अमेरिका में 40% बच्चे अविवाहित महिलाओं के होते हैं।

2-अमेरिका में 30% बिजनिस की मालिक महिलायें हैं।

3-औरतें जूते चप्पल बहुत खरीदती हैं लेकिन उनमें से केवल 40% चप्पल ही वो पहनती हैं।

4-महिलाएं एक मिनट में 19 बार पलकें झपकाती हैं जबकि पुरुष केवल 11 बार।

5-हार्ट अटैक में महिलाओं को कंधे में दर्द होता है जबकि पुरुषों को सीने में।

6-दुनिया की टॉप 20 अमीर महिलायें अपने पति या पिता की संपत्ति की उत्तराधिकारी होकर अमीर हुई हैं ।

7-महिलाएं एक दिन में 20,000 शब्द बोलती हैं जबकि पुरुष केवल 13000 शब्द ही बोलते हैं ।

8- महिलाएं एक मिनट में 19 बार पलकें झपकाती हैं जबकि पुरुष केवल 11 बार ।

9 – जमैका और कोलंबिया अकेले ऐसे देश हैं जहाँ महिला बॉस ज्यादा हैं अपेक्षाकृत पुरुष बॉस के।

Exit mobile version