Delhi

नौकरी के लिए महिला को बिहार से बुलाया दिल्ली, ओमान में बनाया बंधक

257 0

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) से 30 साल की एक महिला को नौकरी देने के नाम पर दिल्ली (Delhi) बुलाया। यहां पहुँचने के बाद उसे यहां से फ्लाइट में बिठाकर ओमान पहुंचा दिया। उसके पति को शक है कि शायद उसकी पत्नी को वेश्यावृत्ति की दलदल में धकेल दिया गया है। जब पति को बिहार पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने दिल्ली आकर पुलिस में शिकायत दी और आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पति ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

खबरों के मुताबिक, पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे पहले से हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है। इसी साल 10 अप्रैल को उनकी पत्नी के फोन पर एक कॉल आई थी और दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में नौकरी का ऑफर दिया। 29 मई को महिला ने ट्रेन से दिल्ली पहुंचकर पति को फोन करके बताया कि वह दिल्ली पहुंच गई है और सुरक्षित है। उसके बाद उसका फोन संपर्क के बाहर हो गया।

मणिपुर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24, 38 अब भी लापता

8 जून को उनके फोन पर पत्नी का ऑडियो मैसेज आया, जिसमें उसने बताया कि वह ओमान में है और उसे करीब 10 अन्य लड़कियों के साथ बंधक बनाकर रखा है। दिन में एक ही बार खाना भी दिया जाता है। जानवरों की तरह बर्ताव हो रहा है। इसके बाद घबराया हुआ पति थाने पहुंचा तो उसे कहा गया कि ये दिल्ली का मामला है, वहीं जाओ। महिला के पति ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दिल्ली में पहाड़गंज पुलिस में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में लागू न्यू असेसमेंट गाइडलाइन

Related Post

Delhi government

दिल्ली सरकार का बड़ा प्लान, अगले साल तक कॉलोनियों को मिलेगी ये सुविधा

Posted by - March 26, 2022 0
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi government) अगले साल मार्च तक सभी अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क, पानी की पाइपलाइन, सीवरेज नेटवर्क…