Site icon News Ganj

बिग बॉस सीज़न 13 की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट में हो गई लड़ाई

मुंबई। फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ और बिग बॉस का सीज़न 13 कल रात से शुरु हो गया। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस साल शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। इस बार एंटरटेनमेंट भी ज़बरदस्त होने वाला है। क्योंकि शो के शुरु होते ही प्रतियोगियों के बीच नोक-झोंक भी शुरू हो गई है। जी हां प्रीमियर पर ही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और कश्मीर के असीम रियाज आपस में भिड़ गए।

दरअसल प्रीमियर के दौरान जब सलमान खान माहिरा खान को लोगों से इंट्रोडक्शन करा रहे थे तभी, सभी कंटेस्टेंट अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद एक जगह पर बैठ रहे हैं। पारस ने असीम को किसी बात पर बोल दिया कि थप्पड़ मार दूंगा तुझे। इस पर असीम ने बोला ऐसे कैसे थप्पड़ मार दोगे।

यह भी पढ़ें..बिग बॉस सीज़न 13 आज से शुरु, इस बार कई परिवर्तन के साथ होगा एंटरटेनमेंट का डबल तड़का

इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई है। पारस छाबड़ा बार -बार असीम रियाज को शांत रहने को बोल रहे थे और साथ में यह भी कह रहे थे कि घर के अंदर चलो तब आपको बताता हूं। हालांकि थोड़ी देर बाद ही दोनों शांत हो गए।

यह भी पढ़ें..शिखर धवन की पाक क्रिकेटर्स को सलाह – ‘अपने घर में झांको’

Exit mobile version