गोहाना: हरियाणा के गोहाना में आज यानी शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला किया बोला है। उन्होंने बोला अनुच्छेद 370 के हटने से कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया है।
ये भी पढ़ें :-हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 450 अंक की उछला, तो जानें निफ्टी का हल
आपको बता दें उन्होंने शुरूआत में रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था।लेकिन आपने न गिला किया, न शिकवा किया। पूरी ताकत से हमारा साथ दिया। तब से मेरा मन था कि एक बार आपके सामने जाकर आपको नमन करूं।
Prime Minister Narendra Modi in Gohana,Sonipat: This region has made India proud in every field, be it fighting in the wrestling ring or fighting against terrorism. Sonipat means ‘Kisan,Jawan aur Pehelwan’ #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/6UdUbZt9OR
— ANI (@ANI) October 18, 2019
ये भी पढ़ें :-लगातार उछाल के बाद सप्ताह के चौथे दिन सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार
जानकारी के मुताबिक मोदी ने आगे कहा आपने लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया। जिनको भ्रम था कि सोनीपत, रोहतक और जींद, समेत इस पूरे क्षेत्र के मालिक हैं, उनको आप सभी ने, जनता जनार्दन ने अपना फैसला सुना दिया। मोदी बोले कि हमने भाई-भतीजावाद को दरकिनार कर दिया है।