Site icon News Ganj

बेलारूस को देंगे न्यूक्लियर इस्कंदर मिसाइल: पुतिन

Putin

Putin

मॉस्को: 122 दिन हो चुके हैं रूस और यूक्रेन की लड़ाई को और जंग रुकने की उम्मीद नहीं दिख रही है। पुतिन (Putin) पश्चिमी देशों को यूक्रेन की मदद करने से रोकने के इरादे से पहले भी कई बार परमाणु मिसाइलों के इस्तेमाल की संकेतों में धमकी दे चुके हैं। पुतिन ने बेलारूस के लड़ाकू विमानों को न्यूक्लियर मिसाइल के लायक बनाने में मदद का भी वादा किया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लूकाशेंको के बीच शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात हुई। ये बैलिस्टिक और क्रूज दोनों तरह की मिसाइलें छोड़ सकता है। इसके जरिए कन्वेंशनल और परमाणु दोनों तरह के हथियार दागे जा सकते हैं। पुतिन ने ये भी कहा कि वह बेलारूस के सुखोई-25 लड़ाकू विमानों को मॉडिफाई करने में भी मदद करेंगे ताकि उसके जरिए न्यूक्लियर मिसाइलें दागी जा सकें।

कटहल खराब निकलने पर सब्जी वाले को उतारा मौत के घाट

Exit mobile version