प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा सोमवार को अयोध्या पहुंची। इस मौके पर श्री यादव ने कहा हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश के हर परिवार के एक बेटी एक बेटे को नौकरी दिया जाएगा। किसी भी नौजवान को यदि नौकरी नहीं मिलती है तो उसको पांच लाख रूपये देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
वह राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पूरे इलाके में घूसखोरी और दबंगई का आलम छाया हुआ है। किसानों के फसल को जानवर खा रहे हैं, लेकिन सरकार को चिंता नहीं है। इस सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के बजाय जीरो कर दिया है।
कहा कि थानों में तहसीलों में घूसखोरी भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस दौरान उन्होंने गोसाईगंज विधानसभा के लिए प्रत्याशी के रूप में डॉ एम पी यादव के नाम की घोषणा की। कहाकि समझौता होने पर भी हमारे प्रत्याशी एमपी यादव ही रहेंगे। इसके पूर्व डॉ एम.पी. यादव ने उन्हें गदा भेंटकर स्वागत किया।
UPCA के पूर्व कोषाध्यक्ष का ह्रदयगति रुकने से निधन
इसके पूर्व मडना ग्राम सभा के कुर्की चौराहे पर दूधिया संघ के जिलाध्यक्ष हुकुम यादव, वरिष्ठ समाजवादी नेता जियालाल यादव, जगदंबा यादव, ध्रुव वर्मा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया। पारा चौराहे पर विधानसभा अयोध्या के अध्यक्ष हरिहर यादव, बंसी लाल यादव, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा किसानों की जमीन को सरकार गलत नीतियों से अधिग्रहण कर रही है। हमारी सरकार बनने पर उनको वाजिब मुआवजा दिया जाएगा और किसानों का सम्मान होगा।