भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पत्नी (Wife) ने एक सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में लिखा है- मैं बेवफा नहीं हूं…छोला थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाली यह पत्नी एक टीचर थी,जिसका नाम इंदू साहू था। इंदू ने 3 साल पहले सुभाष नाम के एक शख्स से शादी की थी और वह भी टीचर है। मृतक इंदू के परिजनों का कहना है कि दामाद सुभाष ने ही उनकी बेटी को फांसी लगाई है।
परिवार वालों के मुताबिक, सुभाष उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था और उसे इसके लिए अक्सर परेशान करते हुए मारपीट करता था, जबकि उसका खुद का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बन्ध है। वहीं, भाई ने भी आरोप लगाया कि इंदू बीमार रहती थी। इसके बाद भी सुभाष ने उसका इलाज नहीं करवाया।
मरने से पहले इंदु ने दी गवाही…
इधर, मरने से पहले इंदू साहू ने जो सुसाइड नोट पर पति सुभाष की एक तस्वीर और अपनी हथेली पर लिखा गया है। इंदू साहू ने पति सुभाष की तस्वीर के पीछे लिखा- मैं बेवफा नहीं हूं.. तो वहीं उसने अपनी हथेली पर लिखा- मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं। मम्मी-पापा और भैया सॉरी मेरा मंगल मेरी जान ले गया।