लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा अध्यक्ष के एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे जाने के दावे पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गए हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिए हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी चुप्पी साधे हैं क्यों। आतंकी मौत के घाट उतारे गए अच्छी बात, लेकिन पीएम मोदी की लंबी चुप्पी का रहस्य क्या है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं जबकि क्रेडिट लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम श्री मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं क्यों? आतंकी मौत के घाट उतारे गये अच्छी बात है परन्तु पीएम की लम्बी चुप्पी का रहस्य क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) March 5, 2019
ये भी पढ़ें :-9 साल बाद नीतीश के साथ चुनावी मंच पर आए पीएम मोदी
आपको बता दें मायावती ने कहा कि यह अच्छी बात है कि आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन पीएम मोदी इस पर चुप हैं इसके पीछे क्या रहस्य है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह बात ट्विटर पर लिखी है। उन्होंने बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्थिक विकास का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है जो कि चिंता की बात है।
ये भी पढ़ें :-नहीं होगा कांग्रेस के साथ गठबंधन-आम आदमी पार्टी
जानकारी के मुताबिक मायावती ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि वैसे तो 130 करोड़ भारतीय जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि को विकास का सही लाभ नहीं मिलने से देश चिन्तित है। पिछले 19 महीने के मुकाबले सबसे कम मात्र 6.6 प्रतिशत रहने पर अब चुनाव के समय में इसपर पीएम का जवाब व जुमलेबाजी क्या होगी।