मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल भोपाल लोकसभा सीट से सस्पेंस खत्म नहीं होने का नाम ले रहा है। इस संसदीय सीट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (दिग्गी) के खिलाफ बीजेपी कौन प्रत्याशी होने इस पर संशय बरकार है?
ये भी पढ़ें :-साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर एनआईए ने कहा चुनाव आयोग ले फैसला
बीजेपी के मौजूदा सांसद अलोक संजर ने भी डमी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया
बीजेपी ने भले ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को (दिग्गी) के खिलाफ मैदान में उतारा हैं ,लेकिन अब इसके बाद बीजेपी के मौजूदा सांसद अलोक संजर ने भी नामांकन दाखिल किया है। जानकारी के अनुसार अलोक संजर ने डमी प्रत्याशी के तौर पर वहां नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि बीजेपी के मौजूद सांसद अलोक संजर का नामांकन इसलिए दाखिल कराया गया है, ताकि किसी ऐसी स्थिति में जब मौजूदा प्रत्याशी के नामांकन में कोई दिक्कत आए तो उस सीट पर कम से कम बीजेपी का कोई और प्रत्याशी बना रहे। इस मामले में अलोक संजर ने बताया कि उन्हें पार्टी की तरफ से नामांकन करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने किया मतदान, लोगों से की ये अपील
बाबरी मस्जिद पर दिए गए साध्वी प्रज्ञा के बयान के मामले में चुनाव आयोग ने उनके जवाब को अस्वीकार कर दिया
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा पर उनके विवादित बयानों के चलते चुनाव आयोग की गाज गिर गई है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी के एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद उनके खिलाफ भोपाल के कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। बाबरी मस्जिद पर दिए गए उनके बयान के मामले में चुनाव आयोग ने उनके जवाब को अस्वीकार कर दिया है। इसके अलावा एनआईए ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी के मामले में चुनाव आयोग के पाले में गेंद डाल दी है। एनआईए ने कहा कि उम्मीदवार के बारे में फैसला करना चुनाव आयोग का काम है।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण की वोटिंग आज, वोट डालने से पहले पीएम ने लिया मां का आशीर्वाद
साध्वी प्रज्ञा की दावेदारी खारिज की जाती है तो ऐसे में अलोक संजर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर बने रहेंगे
इन्हीं बातों को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के नामांकन प्रक्रिया के दौरान अगर ऐसी कोई दिक्कत होती है कि उनकी दावेदारी खारिज की जाती है तो ऐसे में अलोक संजर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर बने रहेंगे। इसीलिए उन्होंने उसी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।