कब है Father’s Day, जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत

51 0

मां के बिना भले ही हम एक पल नहीं रह पाते हों लेकिन पिता के बिना जिंदगी ही अधूरी सी लगती है। मां हमें प्यार और ममता देती हैं वहीं पिता जीवन की मजबूत नींव रखते हैं। पिता अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्‍चों पर न्‍यौछावर कर देते हैं और बदले में कुछ भी नहीं मांगते। उनकी पूरी लाइफ अपने बच्‍चों के सपने और इच्‍छाएं पूरी करने में गुजर जाती है।

इस नाते बच्‍चों की भी यह जिम्‍मेदारी बनती है कि वो अपने पिता को स्‍पेशल फील करवाएं और उन्‍हें बताएं कि उनके बच्‍चे भी उनके लिए कुछ कर सकते हैं। अपने पिता को स्‍पेशल फील करवाने के लिए हर साल जून के महीने में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। जून के तीसरे रविवार के दिन इसे मनाया जाता है। इस साल ये 16 जून 2024 को है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1910 में हुई थी। फादर्स डे (Father’s Day) के मौके पर आज हम आपको इसके इतिहास से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं…

फादर्स डे (Father’s Day) का इतिहास

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका (US) में हुई थी। पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था। हालांकि, यह केवल पिछले कुछ सालों में इस दिन ने भारत में भी बहुत लोकप्रियता हासिल की है। कथित तौर पर, फादर्स डे को सबसे पहले यूएसए में सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा प्रस्तावित किया गया था। वह और उसके पांच भाई-बहनों को उनके पिता, दिग्गज विलियम जैक्सन स्मार्ट ने पाला था। अपने पिता के प्यार और परिवार के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने मदर्स डे की तरह ही पिता को समर्पित करने के एक दिन का अनुरोध किया। यह दिन आखिरकार जून के तीसरे रविवार को मनाया गया। 1972 में यूएस के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को नेशनल हॉलिडे घोषित किया।

क्यों मनाया जाता है फादर्स डे (Father’s Day)?

फादर्स डे लोगों के लिए अपने जीवन में पुरुषों को सेलिब्रेट करने का समय है। बच्चों के लिए, यह अपने पिता के लिए सम्मान दिखाने का दिन है। हम में से कई लोग फादर्स डे मनाते हैं, लेकिन हम इस परंपरा के पीछे के इतिहास को नहीं जानते होंगे। हैरानी की बात यह है कि पहले तो इस छुट्टी को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया था। लेकिन समय के साथ, लोगों ने इस विचार को स्वीकार किया कि पिता का उनके परिवारों पर, विशेषकर उनके बच्चों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कैसे सेलिब्रेट करें फादर्स डे (Father’s Day) 

आप भी अपने परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट खरीद सकते हैं, उन्हें उनकी फेवरेट स्पोर्ट को दिखाने के लिए ले जा सकते हैं, मूवी डेट प्लान कर सकते हैं या बस एक कार्ड खरीद सकते हैं जो उन्हें बताता है कि वे कितने शानदार हैं। अगर आपके पापा ऑफिस जाते हैं, तो उन्‍हें डायरी और पैन की बहुत जरूरत पड़ेगी। आप फादर्स डे पर अपने डैडी को डायरी और पैन गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने पापा को गाड़ी की चाबी के लिए कीचेन गिफ्ट कर सकते हैं।

Related Post

कोरोनावायरस

कोरोना वायरस पर सलमान बोले- नमस्कार…हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है!

Posted by - March 5, 2020 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। सलमान…
mamata banerjee wheelchair

पश्चिम बंगाल : व्हीलचेयर पर रोड शो में पहुंचीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- मुझे अब भी बहुत दर्द है लेकिन…’

Posted by - March 14, 2021 0
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के करीब चार दिन बाद TMC प्रमुख…
Women sitting at home want to become self-reliant

घर बैठे महिलाएं बनना चाहती है आत्मनिर्भर, तो शुरू करें यह ऑनलाइन मेकअप कारोबार  

Posted by - August 21, 2020 0
घर बैठे महिलाएं अपने घर के कामों के साथ आत्मनिर्भर बन सकती है। जो भी महिलाएं घर में रहकर आत्मनिर्भर…
Mamta Banerjee

ममता का बड़ा आरोप- भाजपा का समर्थन कर रहा चुनाव आयोग

Posted by - April 1, 2021 0
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच…