टेक डेस्क। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। व्हाट्सएप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मैसेज पांच सेकेंड के बाद अपने आप गायब हो जाएगा। इस तरह का फीचर सिर्फ स्नैपचैट के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। व्हाट्सएप के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने हिसाब से मैसेज के समय को तय कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें :-ट्वीटडेक ने भारत सहित कई देशों में काम करना किया बंद
आपको बता दें व्हाट्सएप ने इस आगामी फीचर को टेस्टिंग जोन में रखा है। व्हाट्सएप ग्रुप वाले यूजर्स सबसे पहले इसका उपयोग कर पाएंगे। यूजर्स नए फीचर से मैसेज को रखने और डिलीट करने के समय को 5 सेकेंड से लेकर 1 घंटे के बीच रख सकेंगे।
ये भी पढ़ें :-तीन रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo U10, जानें कीमत
जानकारी के मुताबिक यूजर्स जैसे ही इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे, तो भेजे गए मैसेज समय सीमा के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके अलावा गायब हुए मैसेज को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकेगा। वहीं, एप ने इस फीचर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।