बॉलीवुड डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अभनेत्री मोहिना कुमारी सिंह शादी के बंधन में बंधन में बंध गईं। उन्होंने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। इस शादी को भव्य बनाने के लिए सतपाल महाराज ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
ये भी पढ़ें :-करवा चौथ पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती
आपको बता दें मोहिना ने इसी साल 8 फरवरी को सुयश से सगाई की थी। सगाई की रस्मों का आयोजन रीवा में हुआ था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। मोहिना ने एक बैचलर पार्टी का भी आयोजन किया था। यह पार्टी एम्सटर्डम में रखी गई थी।
ये भी पढ़ें :-फिल्मों से दूर हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने की दोबारा शादी, छाए सुर्खियों
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद मोहिना अभिनय के करियर को अलविदा कह देंगी। मोहिना ने बताया कि ‘शादी के बाद मैं मुंबई और अभिनय दोनों को छोड़ दूंगी। मेरी जिंदगी 180 डिग्री बदलने वाली है। मैं खुश होने के साथ थोड़ी सी परेशान भी हूं।