Site icon News Ganj

बंगाल: जय श्रीराम बोलते हुए BJP के लोगों ने किया हमला, TMC की महिला प्रत्याशी का आरोप

tmc

tmc

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव के बीच अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रत्याशी शंपा धारा पर हमला हुआ है। TMC ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि ये टीएमसी के आपस का मामला है। फिलहाल पुलिस ने पांच बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

बता दें कि शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान रायना विधानसभा क्षेत्र से TMC प्रत्याशी शंपा धारा ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी रैली पर हमला किया।इस हमले में शंपा धारा समेत 6 लोग जख्मी हुए।

 

बीजापुर मुठभेड़ मामले में अमित शाह ने CM भूपेश बघेल से की बात

 

TMC की ओर से कहा गया है कि शंपा धारा रायना बिधानसभा क्षेत्र के देना गांव में प्रचार करने गईं थी। उसी दौरान बीजेपी के लोगों ने हमला कर दिया। शंपा धारा का कहना है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर अभियान पर थीं, तभी नशे में धुत युवाओं का एक समूह ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए मेरा विरोध करने लगा।

शंपा धारा ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठी से हमला किया। उनके पास धनुष और तीर भी थे। यही नहीं प्रचार के दौरान ईंट-पत्थर फेंके गए। कई TMC कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

हालांकि, बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है। जिला बीजेपी सचिव श्यामल रॉय ने कहा कि पार्टी का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है। उनके अपने लोगों के झगड़े में हमले को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version