कोलकाता। बंगाल (west bengal assembly election) में डेढ़ महीने बाद आज के बाद थम जाएगा चुनावी शोर। कुल 35 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। ये बंगाल चुनाव का आखिरी चरण हैं। इसके बाद दो मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे। वहीं उत्तर कोलकाता में हिंसा की खबरें हैं। इधर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी संग वोट डाला।
शाम चार बजे तक 68.46 फीसदी मतदान जारी
Congress MP and party's state chief Adhir Ranjan Chowdhury casts his vote for the eighth and final phase of #WestBengalElections at a polling booth in Murshidabad. pic.twitter.com/0DqGpYsSnz
— ANI (@ANI) April 29, 2021
बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने डाला वोट
नॉर्थ कोलकाता में टीएमसी समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार का किया घेराव
भाजपा के उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि हमारा पोलिंग एजेंट अंदर बैठा था, जब 31 साल की महिला की बजाय वोट डालने 50 साल की महिला आई। जब एजेंट ने इसके खिलाफ बोलना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी। यही टीएमसी का गुंडाराज है।
दोपहर एक बजे तक 56.19 फीसदी मतदान
ध्रुवीकरण पर टिकी भाजपा की नजर
क्या मुस्लिमों के सहारे हैं ममता बनर्जी?
टीएमसी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, आयोग ने मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट करने के निर्देश जारी किए लेकिन इस पर टीएमसी ने सवाल खड़े किए हैं। टीएमसी का कहना है कि पोलिंग एजेंट और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए ऐसे कोई निर्देश नहीं थे।
अंतिम चरण का सियासी समीकरण