कोलकाता। बंगाल में डेढ़ महीने बाद आज के बाद थम जाएगा चुनावी शोर। कुल 35 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। ये बंगाल चुनाव का आखिरी चरण है। इसके बाद दो मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे। वहीं उत्तर कोलकाता में हिंसा की खबरें हैं। इधर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी संग वोट डाला।
बंगाल में शाम 5.30 बजे तक 76.07 फीसदी वोटिंग
बंगाल में आखिरी चरण का मतदान (west Bangal Voting for the last phase ) लगातार जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक 76.07 फीसदी वोटिंग हुई है।
76.07% voter turnout recorded till 5.32pm in #WestBengalElections2021
— ANI (@ANI) April 29, 2021
शाम चार बजे तक 68.46 फीसदी मतदान जारी
बंगाल में आखिरी चरण का मतदान लगातार जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 4 बजे तक 68.46 फीसदी वोटिंग हुई है।