गर्मियों में भी दिखेंगे स्टाइलिश, पहने यह ड्रेस

46 0

गर्मियों (Summer) के मौसम में हल्का फुल्का परिधान (Dress) ही पहनना सभी को पसंद होता है। किसी को भी भारी काम वाले परिधान पसंद नहीं होते है। खासतौर पर जब ऐसी गर्मी पड़ रही हो। अक्सर कई लोगो को पता नहीं होता है कि गर्मियों में कैसे वस्र पहने ? गलत परिधान पहन लेने से उन्हें त्वचा संबन्धित समस्या भी हो जाती है। आज यहाँ पर हम गर्मियों में किस तरह के परिधान पहनने से आप खुद को कूल और कम्फर्ट महसूस कर सकती हो।

>> गर्मियों के मौसम में आप शार्ट ड्रेस पहन सकती है जो कि आप घुटनो से थोड़ी ऊपर हो। यह दिखने में स्टाइलिश और कूल नज़र आएगी। इसी के साथ आप पैरो में ऊंची हिल्स कि सैंडिल पहने।

>> किसी शार्ट टॉपर के साथ आप नीचे प्लाजो और कुलाटस आदि पहन सकती है।

>> किसी शादी पार्टी में जाने के लिए आप शार्ट टॉप के नीचे जींस नहीं पहन कर आप ट्यूब स्कर्ट पहन सकती है। इसमें आप बहुत आकर्षण नजर आयेगी।

>> गर्मियों के मौसम में आप खुद को कूल दिखाने के लिए क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट भी पहन सकती है। इसी के साथ आप गले में स्कार्फ भी डाल कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है।

>> गर्मियों में कॉटन के कुर्ते और मैक्सी ड्रेस भी पहने सकती है।

Related Post

Tajmahal

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : ASI का तोहफा, ताजमहल में महिलाओं की एंट्री हुई फ्री

Posted by - March 8, 2021 0
आगरा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) सहित अन्य…