Site icon News Ganj

लॉकडाउन के 21 दिन में हम कोरोना वायरस से जीतेंगे जंग : कपिल देव

कोरोना वायरस से जीतेंगे जंग

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए 1983 में विश्वकप क्रिकेट विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव कूद पड़े हैं। उन्होंने ने देश के नागिरकों से 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है।

कपिल ने कहा कि घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में दे सकते हैं अपना योगदान 

बता दें किे देशफैली भयावह बीमारी कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कपिल ने कहा कि घरों में रहकर लोग इस बीमारी को रोकने में अपना योगदान दे सकते हैं।

कोविड-19 : आइसोलेशन की वजह से अवसाद से गुजर रहीं हैं माईली सायरस

आपको अपने आप को इस स्थिति को कबूल करने के लिए चुनौती देनी होगी कि आपके अंदर विश्व है  आपका परिवार

कपिल ने स्पोर्टस्टार ने कहा कि आप लोगों को घरों में रहना है। इसलिए घरों में रहिए। कम से कम हम इतना तो इस बीमारी को रोकने के लिए कर सकते हैं। विश्व विजेता कप्तान ने कहा कि इसे सकारात्मक तरीके से लिया जा सकता है। आपको अपने आप को इस स्थिति को कबूल करने के लिए चुनौती देनी होगी। आपके अंदर विश्व है आपका परिवार। आपके पास अपने आप का मनोरंजन करने के लिए किताबें,टीवी, संगीत और आपके परिवार वाले हैं।

सुविधाओं से वंचित बच्चों को खाने के लिए एंजेलिना ने दस लाख डॉलर की राशि दान दी

कपिल ने कहा कि यह मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा

कपिल ने कहा कि यह मुश्किल समय जनता को ज्यादा जिम्मेदार बनाएगा। कपिल ने कहा कि लोग आपकी सफाई की सीख याद रखेंगे। उम्मीद है कि लोग अब अपने हाथ धोना सीख जाएंगे और खुले में पेशाब नहीं करेंगे।

Exit mobile version