Site icon News Ganj

हम राष्ट्रवाद को राष्ट्र निर्माण का मानते हैं आधार – पीएम बोले

मुंबई। महाराष्ट्र के अकोला में आज यानी बुधवार को पीएम मोदी पहुंचे हैं जहाँ पर उन्होंने ने एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है।

ये भी पढ़ें :-राफेल मिलने से देशवासी खुश हुए और कांग्रेसी दुखी हो गए – पीएम मोदी 

आपको बता दें पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से आप सभी खुश हैं, लेकिन उनका चेहरा उतर गया है, उन्हें दर्द हो रहा है। इन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत नहीं चाहिए। इन्हें बंटा भारत चाहिए, लड़ता हुआ भारत चाहिए। यही इनकी राजनीतिक चालें हैं, जो आज चौपट होती जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :-ईडी को मिली चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत, जरूरत पड़ने पर करे गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक वह आगे बोले महाराष्ट्र में बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया।

Exit mobile version