आईजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शनिवार को पहुंचे हैं।जहां उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है कि 2021 तक आइजोल तक रेलवे लाइन आ जाएगी। यह ने शाह मिजोरम की राजधानी आइजोल में पूर्वात्तर परिषद की ओर से आयोजित पूर्वोत्तर हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
Union Home Minister Amit Shah in Aizawl, Mizoram: Under the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, 23,000 people in Mizoram have been given LPG connections. #Mizoram https://t.co/eRAkfyMRYG
— ANI (@ANI) October 5, 2019
ये भी पढ़ें :-बिहार बाढ़: ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को – गिरिराज सिंह
आपको बता दें उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 23,000 लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं। भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने मिजोरम में संप्रग सरकार की तुलना में दोगुनी विकास परियोजनाएं की हैं। उन्होंने यह यहां नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें :-RBI के रेपो रेट पर एलान से सप्ताह के आख़िरी दिन लुढ़का शेयर बाजार
जानकारी के मुताबिक शाह का उद्घाटन के बाद जोरमथंगा से मिलने और नागरिकता संशोधन विधेयक पर गैर सरकारी संगठन समन्वय समिति के नेताओं से बात करने का कार्यक्रम है। वहीँ आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जोरमथंगा राज्य के विकास के लिये काम कर रहे हैं।