jeans

व्हाइट जींस को कैरी करना हैं तो इन एक्ट्रेसेस के स्टाइल को करें फॉलो

292 0

डेनिम जींस(jeans) के अलावा व्हाइट जींस भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है

समय के साथ फैशन बदलता रहता है, लेकिन जींस हमेशा ट्रेंड में रहती है। डेनिम जींस(jeans) के अलावा व्हाइट जींस भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है। कैजुअल हो या फिर पार्टी हर लुक में आप व्हाइट जींस(jeans) को कैरी कर सकती हैं।

यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे पहनना काफी पसंद करती हैं। हालांकि एक्ट्रेसेस व्हाइट जींस को ज्यादातर सिंपल तरीके से ही कैरी करना पसंद करती हैं, जो उनके लुक को परफेक्ट बनाता है। अगर आप भी सिंपल तरीके से व्हाइट जींस(jeans) को कैरी करना चाहती हैं तो इन एक्ट्रेसेस के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। वहीं व्हाइट जींस में इन एक्ट्रेसेस के लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे।

बालों की खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करते है महंगे प्रोडक्ट्स, तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

  1. व्हाइट डेनिम के साथ हल्के रंगों की शर्ट्स या लाइट ब्लू डेनिम शर्ट को पेयरक करके पहना जा सकता है. इसके अलावा स्ट्राइप्स वाली शर्ट्स भी बहुत शानदार लुक देती हैं.

 

  1. बोल्ड और सेमी फॉर्मल लुक के लिए ऑल व्हाइट पहन सकती हैं, साथ में डेनिम जैकेट या ब्लू स्ट्राइप डालें. इससे लुक आसानी से बैलेंस हो जाएगा और काफी अट्रैक्टिव लगेगा.

 

  1. व्हाइट जींस के साथ प्रिंटेड टॉप पेयर करें, देखिए कितना इंप्रेसिव लुक नजर आता है. इसके साथ डार्क बेस वाले शॉर्ट स्लीव शर्ट पहन सकती हैं. लाइट ज्योमेट्रिक प्रिंट और फ्लोरल प्रिंट के साथ व्हाइट जींस का पेयर काफी शानदार लुक देता है.

गर्मियों में चाहिए गुलाब सी निखार, तो गुलाब का ऐसे करे इस्तेमाल

  1. अनलाइन्ड लिनन ब्लेज़र और शैंब्रे शर्ट और ट्रेडिशनल सिल्क वाली टाई का कॉम्बिनेशन अगर व्हाइट जीन्स के साथ हो जाए तो ये बेहतरीन फॉर्मल वेयर बनता है.

 

  1. इसके अलावा नेवी ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट जीन्स पहनकर इतना स्मार्ट लुक बनता है, कि सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनते देर नहीं लगती

Related Post