Site icon News Ganj

विवेक ओबेरॉय के ट्वीट से सख्त हुआ महिला आयोग, नोटिस जारी

विवेक ओबेरॉय

इंटरटेनमेंट डेस्क। एग्ज‍िट पोल के नतीजों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के एक बार फिर सत्ता में आने का रास्ता साफ नजर आ रहा है इस बीच बीजेपी को सपोर्ट करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद से वो यूजर्स के निशाने पर आ गए।

ये भी पढ़ें :-दोबारा आ रहे PM Narendra Modi’, शंख बजाते हुए वायरल हुई तस्वीर

आपको बता दें इसे ट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा- ‘हाहा, क्रिएटिव! यहां कोई पॉलिटिक्स नहीं…सिर्फ लाइफ। क्रेडिट : @pavansingh1985.’इसके साथ उन्होंने स्माइली वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

इस मीम की पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या राय दिखाई दे रहे है, जिसके साथ लिखा गया है, ‘ओपिनियन पोल’। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय के साथन विवेक ओबेरॉय नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा गया है ‘एग्जिट पोल’ और आखिरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ दिख रही हैं, जिस पर ‘रिजल्ट’ लिखा गया है।

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1130380916142907392

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनावों के बीच अजय देवगन की फिल्म हुई हिट, जानें क्या रही कमाई 

इस मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया रहातकर ने एग्जिट पोल वाले मीम पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है।

Exit mobile version