बॉलीवुड डेस्क। सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरा देश सदमे में हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो एक आयरन लेडी थी ।
ये भी पढ़ें :-सुषमा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, अनुपम – एकता सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रकट किया दुख
आपको बता दें उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ”वो सिर्फ एक आयरन लेडी नहीं थीं बल्कि एक सच्ची देशभक्त और हम सभी के लिए एक प्रेरणा भी थीं। वो महिला सशक्तीकरण और नेतृत्व का एक प्रतीक थीं। सुषमा स्वराज जी आप हमेशा याद की जाएंगी और हमारे दिल में रहेंगी।
An Iron Lady who was not only a true patriot but an incredible inspiration for each and every one of us. An epitome of women empowerment and leadership.#SushmaSwaraj ji you will be missed and remembered forever. My deepest condolences and prayers to the family 🙏#RIPSushmaJi pic.twitter.com/OLrXJMuf0X
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 6, 2019
ये भी पढ़ें :-अनंत यात्रा पर सुषमा स्वराज, देश के हित में महत्वपूर्ण योगदान
जानकारी के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात के करीब 9 बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था ।