Bike boat Sc

बाइक बोट घोटाले के आरोपी विशाल की तीन करोड़ की संपत्ति सील

716 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस ने 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले (Bike Boat Scam) के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया। पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार की पत्नी को भी नोटिस थमाया है। रविवार को मेरठ पहुंची पुलिस की इस कार्रवाई से अफरा-तफरी फैल गई।

पुलिस ने 42 हजार करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाला (Bike Boat Scam) मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कुमार की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया।  बाइक बोट घोटाले (Bike Boat Scam) में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने मेरठ के मवाना और हस्तिनापुर में आरोपी की संपत्तियों को खंगाला। इसके बाद उन्हें सील करने की कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक जब्त की गई संपत्ति की जल्द नीलामी की जाएगी। पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से विशाल के करीबियों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम लौट गई।

जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि बाइक बोट घोटाले (Bike Boat Scam) मामले में नोएडा में दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए थे। आर्थिक अपराध शाखा इन मुकदमों की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक मास्टर माइंड बीएन तिवारी समेत एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाया हुआ है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत लोगों की गाढ़ी कमाई को हड़प कर अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। आरोपियों के पास से मिली संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने किया आह्वान- दीपोत्सव में इस बार 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखें

Posted by - June 15, 2023 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि आज अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं के कार्य हो…
CM Yogi

मुख्यमंत्री का निर्देश: प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए

Posted by - May 13, 2025 0
लखनऊ:- प्रदेश में H5 एवियन इंफ्लुएंजा (Bird Flu) संक्रमण की आशंका को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…