Site icon News Ganj

विराट कोहली ने दी कोरोना वायरस से एहतियात बरतने की सलाह

विराट कोहली

विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता और एहतियात बरतने की सलाह दी है।

विराट कोहली ने ट्विट कर कहा कि एहतियातन उपाय कर मजबूती से कोरोना वायरस से लड़ें

विराट ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि एहतियातन उपाय कर मजबूती से कोरोना वायरस से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। आप सभी अपना ख्याल रखें।

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हजारों लोगों की हो चुकी है मौत 

बता दें कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में भी इससे अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस का खेल जगत पर गहरा प्रभाव पड़ा है और इसके कारण विभिन्न खेलों के टूर्नामेंटों को रद्द या स्थगित करना पड़ा है।

लखनऊ : पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया और 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version