लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में कई जगह तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कई जगह प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी की भी खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ में मदेयगंज पुलिस चौकी इलाके में पुलिस और लोगों के बीच में जमकर झड़प के बाद पथराव शुरू हो गया है। ओवी बैन को आग लगा दी गई है।
IG, Lucknow Range, SK Bhagat: I don't have information about Khadra. We are receiving inputs that incidents of stone pelting took place there. SSP, DM & police force are there. https://t.co/iYsG0xajCj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
लखनऊ के डालीगंज में लोग घर के भीतर से पत्थरबाजी कर रहे हैं और कांच की बोतलें भी फेंक रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। छोटे-छोटे बच्चे भी पुलिस पर पत्थर बरसा रहे हैं। आसपास के इलाकों से छतों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके जा रहे हैं। एक गली से पुलिस दाखिल होती है तो दूसरी गली से पथराव शुरू हो जा रहा है।
Lucknow: Vehicles set ablaze in Hasanganj during protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/x2rhSsNnQx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे है। उधर उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया है। इस दौरान उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी है। इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
Lucknow: Protest against #CitizenshipAct turns violent in Hazratganj. Protesters pelted stones, Police resorted to lathi charge. A media OB van has also been set ablaze. pic.twitter.com/1W8LVdwvov
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो रहे हैं। यहां लोग नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस इंतजाम के साथ बैठी हुई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और वकील यहां इकट्ठे हो रहे हैं। लोगों के हाथ में झंडा है और वह सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
#WATCH Lucknow: Police resort to lathi charge to disperse the protesters demonstrating against #CitizenshipAmendmentAct, in Hazratganj area. pic.twitter.com/8HyWjA4taq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें गलियों में खदेड़ दिया है। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसके अलावा कई अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले यूपी के संभल में प्रदर्शन के दौरान सरकार बस में आग लगा दी गई। इसके बाद संभल के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इलाके में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।