Kashi Milk Producer Company

योगी सरकार का मिला सहारा, गरीबी को पीछे छोड़ लखपति बनी सोनभद्र की विनीता

20 0

लखनऊ/सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के छोटे से गांव प्रसिद्धी में एक साधारण महिला की असाधारण सफलता आज हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा बन गई है, जो अपने सपनों को सच करने की कोशिश में है। एक संयुक्त परिवार की सदस्य विनीता कभी गरीबी और निराशा के साये में जी रही थीं, अब 40 से अधिक गायों की मालिक हैं और काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी (Kashi Milk Producer Company) की बदौलत आज ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। यह सफलता की गाथा केवल उनकी मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दूरदर्शी नेतृत्व और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) की क्रांतिकारी पहल का जीवंत उदाहरण है। विनीता की कहानी उन लाखों ग्रामीण महिलाओं के लिए एक मिसाल है, जो योगी सरकार की योजनाओं आर्थिक सशक्तीकरण के रास्ते पर चलकर अपनी जिंदगी को नई दिशा दे रही हैं।

संघर्ष को मिला योगी सरकार का साथ, बदली जिंदगी

विनीता की जिंदगी कभी आसान नहीं थी। तरावा ग्राम पंचायत के प्रसिद्धी गांव में रहने वाली यह स्नातक महिला अपने 14 सदस्यों वाले परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभालती थीं। विनीता बताती हैं कि उनके पास 10-12 गायें थीं, जिनका दूध वे निजी डेयरियों को बेचती थीं। दिन-रात मेहनत के बावजूद उचित मूल्य और समय पर भुगतान न मिलने से उनका जीवन संघर्षों से भरा था।

विनीता याद करते हुए बताती हैं कि पहले हमारी मेहनत का सही फल नहीं मिलता था। दूध बेचने के बाद भी घर का खर्च चलाना मुश्किल था। बच्चों की पढ़ाई और परिवार की बुनियादी जरूरतें एक सपने जैसी थीं। लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक नया मोड़ तब लिया, जब उन्होंने काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी (Kashi Milk Producer Company) के बारे में सुना। कंपनी की उचित मूल्य नीति और किसानों को हर संभव मदद देने का वादा उनके लिए आशा की एक किरण बन गया। आज उनके पास 40 गाएं हैं, महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह है जिसके जरिए वो आज क्षेत्र की तमाम ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई।

योगी सरकार की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बदली मेरी जिंदगी- विनीता

विनीता ने ॐ महिला सहायता समूह के जरिए काशी मिल्क से हाथ मिलाया और अपनी मेहनत को नई दिशा दी। कंपनी की मदद से उन्हें उचित मूल्य, प्रशिक्षण और संसाधन मिले। पहले कौड़ियों के भाव बिकने वाला उनका दूध अब उन्हें सम्मानजनक आय देता है। मात्र दो साल में उनकी आय 1 लाख रुपये से अधिक हो गई, और आज उनके पास 40 से अधिक गायें हैं, जिनकी देखभाल वे अपने परिवार के साथ करती हैं। विनीता बड़े गर्व से कहती हैं कि योगी सरकार की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने मेरी जिंदगी बदल दी। काशी मिल्क से समय पर भुगतान और सहायता ने मुझे आत्मविश्वास दिया। अब मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही हूं और परिवार को बेहतर जीवन दे रही हूं।

काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को दी नई दिशा

काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (Kashi Milk Producer Company) ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन को नई दिशा दी है। विनीता इस कंपनी की पहली पांच लखपति दीदियों में शामिल हैं। यह बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदासनगर जैसे जनपदों में फैली है। इस कंपनी के तहत 700 गांवों की 30,497 महिलाएं जुड़ी हैं, जो प्रतिदिन 1.03 लाख लीटर दूध संग्रह करती हैं। इनमें से 5,209 महिलाएं अब ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक है। बता दें कि प्रदेश भर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 3,926 गांवों से हर दिन 7.29 लाख लीटर दूध का संग्रह हो रहा है, जिससे 28,853 महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुई हैं। बलिनी, सामर्थ्य, गोरखनाथ कृपा और सृजनी जैसी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों ने मिलकर 1,250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि यह पहल केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती नहीं दे रही, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। काशी मिल्क जैसी कंपनियां महिलाओं को सही मंच और संसाधन प्रदान कर रही हैं, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। कंपनी की नीति, जिसमें दूध का भुगतान समय पर सीधे बैंक खाते में होता है, ने महिलाओं को भविष्य के लिए पूंजी जमा करने का अवसर भी दिया है।

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करना सीएम योगी का विजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है। योगी सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों के जरिए महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन का मंच प्रदान किया है।

विनीता की सफलता ने न केवल उनके परिवार को सशक्त किया, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। सही नीति, समर्थन और मेहनत के साथ हर महिला अपने सपनों को हकीकत में बदल सकती है। योगी सरकार का यह प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ महिलाओं को समाज में नई पहचान दे रहा है।

समाज के लिए प्रेरणा है विनीता की सफलता

योगी सरकार के प्रयासों से विनीता की यात्रा इस बात का उदाहरण है कि उचित बाजार और सहायक बुनियादी ढांचे तक पहुंच ग्रामीण समुदायों के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती है। उनका अटूट दृढ़ संकल्प और काशी मिल्क के समर्थन ने उन्हें न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया, बल्कि एक उद्यमी के रूप में उभरने का मौका भी दिया। विनीता कहती हैं कि काशी मिल्क (Kashi Milk Producer Company) और स्वयं सहायता समूह ने मुझे न केवल आर्थिक मजबूती दी, बल्कि जीने का नया नजरिया भी सिखाया। विनीता की सफलता केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की ग्रामीण क्रांति का प्रतीक है। योगी सरकार की इस पहल ने लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में एक सकारात्मक बदलाव लाया है।

Related Post

CM Yogi

नवचयनित बोले- सीएम योगी ने हमारी कड़ी मेहनत का दिलाया फल, इसलिए वे ही हमारी पहली पसंद

Posted by - September 10, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव…
CM Yogi

सपा सरकार में हर काम को समाजवादी नाम दिया जाता था जबकि पैसा सरकारी होता था: सीएम योगी

Posted by - February 25, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का जवाब देते…
AK Sharma

सभी निकाय सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े, कंबल दिलाने की करें व्यवस्था: एके शर्मा

Posted by - December 31, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर की स्थिति बन चुकी है, ऐसे में सभी नगरीय निकाय अपने यहां गरीबों,…
CM Yogi

जनपदों में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से गन्ना किसानों का कराएं प्रशिक्षणः मुख्यमंत्री

Posted by - March 19, 2025 0
लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। विभागीय…