ALIGARH CRIME

अलीगढ़ में दलित किशोरी की हत्या

520 0

अलीगढ़। जिले के थाना अकराबाद के गांव के बाहर किशोरी का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस दौरान जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीण उग्र हो गए। पुलिस ने बमुश्किल अपनी जांच प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

15 साल बच्ची का हुआ अपरहण, तीन घंटे बाद बदमासो ने छोड़ा

जिले के थाना अकराबाद के जयगंज इलाके की रहने वाली 16 साल की किशोरी जो पिछले 10 वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रही थी। रविवार सुबह पशुओं के लिए चारा लेने वह खेत की तरफ गई थी। किशोरी दोपहर बाद अचानक गायब हो गई। किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर नानी ने तलाश भी किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। शाम को गांव के बाहर खेत में किशोरी का खून से लथपथ शव पाया गया। पीड़ित परिवार समेत गांव के लोग दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

डंपर से कुचलकर महिला की हत्या

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी दलित समाज की थी। किशोरी की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने अपराधियों का नाम उजागर होने तक शव नहीं ले जाने देने की जिद करने लगे। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों के आगे आग जलाकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और ईट पत्थर फेंके। ग्रामीणों के इस प्रदर्शन में इलाकाई थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का सिर फट गया। ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद देर रात करीब 10:30 बजे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी।

जानें क्या है मामला

थाना अकराबाद इलाके के एक गांव में रविवार की दोपहर को खेत पर चारा लेने गई करीब 16 वर्षीय दलित किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किशोरी पिछले 10 वर्षों से अपनी ननिहाल में रह रही थी जो रविवार को खेत पर चारा काटने के लिए निकली थी। देर शाम तक वापस न आने पर किशोरी की नानी ग्रामीणों के साथ ढूंढने में जुट गईं. ढूंढते-ढूंढते किशोरी का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखने के बाद खेत में पड़े किशोरी के शव की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस व आलाधिकारी भी पहुंच गए. ग्रामीणों और परिजनों ने किशोरी के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।

ग्रामीणों ने किया विरोध

ग्रामीणों की भीड़ में कुछ लोग उस वक्त उग्र हो गए जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजना चाहा। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए खेत के पास एक बिटोरे में आग लगा दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ एसएसपी, एसपी, सीओ के साथ पहुंच गए. इस दौरान भीड़ के प्रदर्शन में थाना गंगीरी के SHO प्रवेंद्र सिंह को सिर में चोट आ गई है. आक्रोशित भीड़ को काफी समझाने के बाद आग को बुझाया गया और पुलिस ने बमुश्किल अपनी जांच प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

एसएसपी ने बताया-

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मौके से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, कुछ लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का विरोध किया था, जिन्हें समझाया गया। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

cm yogi

सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ थे डॉ. भीमराव आंबेडकर: सीएम योगी

Posted by - December 6, 2022 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक ने डॉ. भीमराव आंबेडकर…
AK Sharma

केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पुरानी सरकारों की कमियों की पाट रही खाई: एके शर्मा

Posted by - August 30, 2023 0
लखनऊ/मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने घोसी विधान सभा उप चुनाव के भाजपा…
Investment

निवेश के मामले में मेरठ, लखनऊ, आगरा, झांसी और वाराणसी मंडल टॉप फाइव में

Posted by - February 16, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में बीते दिनों संपन्न हुआ तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट…