कोरोना महामारी से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वही अब काम को नए तरीके से शुरू किया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में नए प्रोजेक्ट्स का अनाउंसमेंट हो रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री विजय माल्या की वेब सीरीज बनाने पर बात कर रहा है। विजय माल्या एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है। जिनके चर्चे पूरी दुनिया में है। यह एक ऐसे बिजनेसमैन है जो भारत से फरार हो गए थे।
इस वेब सीरीज में विजय माल्या के जन्म से लेकर देश छोड़कर यूके भागने तक की कहानी दिखाई जाएगी। बताया जा रहा है कि वेबसीरीज के गिरी प्रकाश की लिखी किताब द विजय माल्या स्टोरी पर आधारित है।प्रोड्यूसर प्रबलीन कौर ने ट्विटर पर यह कन्फर्म किया।
We @AlmightyMotion Picture are delighted to announce acquisition of the rights of 'The Vijay Mallya Story' written by renowned author @Gprakash1 & published by @PenguinIndia
Soon to be a Mega Web Series! @vaishnavisngh @PZPictures pic.twitter.com/JhsSuXAL1z— Prabhleen Kaur (@PrabhleenSandhu) August 13, 2020
किताब में विजय माल्या की रोलर कोस्टर लाइफ के बारे में लिखा है। जिसमें उसकी शादियों के बारे में भी लिखा है। स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो चुकी है लेकिन प्रबलीन ने कास्ट और टाइटल के बारे में अभी रिवील नहीं किया है।
वेबसीरीज की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस वेबसीरीज के राइट्स हासिल कर लिए हैं।