मुंबई । बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल का कहना है कि वह दोस्ती की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में अब तक काम कर पा रहे हैं।विद्युत जामवाल इस बात को नहीं मानते हैं कि बॉलीवुड में दोस्त नहीं बन सकते हैं। विद्युत का कहना है कि वह किसी स्टार के बेटे नहीं हैं और दोस्ती के कारण ही इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।
मैंने सुना है कि आप इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त नहीं बना सकते, मुझे इस धारणा पर विश्वास नहीं होता
विद्युत ने कहा कि मैं जब से इस इंडस्ट्री में आया हूं। मैंने सुना है कि आप इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त नहीं बना सकते। मुझे इस धारणा पर विश्वास नहीं होता। मैं किसी स्टार का बेटा नहीं हूं। मैं सिर्फ दोस्ती के कारण यहां टिक सका हूं।
भारतीय मूल की नर्स ने सिंगापुर में जीता राष्ट्रपति पुरस्कार
विद्युत की फिल्म ‘यारा’ रिलीज के लिए तैयार
विद्युत की फिल्म ‘यारा’ रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की कहानी दोस्ती पर केंद्रित है। विद्युत जामवाल ने फिल्म में अपने सह-कलाकारों अमित साध, केनी बासुमतारी और विजय वर्मा के साथ के अनुभवों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि ये लोग मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब आप फिल्म देखते हैं तो आप देख सकते हैं कि कुछ भी नकली नहीं है।
तिग्मांशु धुलिया निर्देशित ‘यारा’ फ्रेंच फिल्म ‘गैंग स्टोरी’ की रीमेक है
तिग्मांशु धुलिया निर्देशित ‘यारा’ फ्रेंच फिल्म ‘गैंग स्टोरी’ की रीमेक है। यह फिल्म 30 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी।